CM कमलनाथ की चेतावनी- ''गौरक्षा के नाम पर नहीं चलेगी गुंडागर्दी''

2/8/2019 10:40:29 AM

भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि 'गौरक्षा के नाम पर प्रदेश में गुंडागर्दी नहीं चलेगी। सरकार गौरक्षा करने में सक्षम है, इसलिए गौरक्षा के नाम पर बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।'




गौ- माता के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी
कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा के मुताबिक सीएम ने कहा है कि 'सरकार गौमाता पर अत्याचार नहीं होने देगी। गौवंश की रक्षा के लिए प्रदेश में एक हजार गौशालाएं खोलने का निर्णय लिया है। सरकार ने गौवध करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की है। सरकार गौ तस्करी की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी, लेकिन सरकार में गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि गौरक्षा व गौमाता के नाम पर मॉब लिचिंग या किसी भी प्रकार की हिंसा की घटना प्रदेश में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी के पास गौ तस्करी या गौवध की सूचना है, तो वह प्रशासन के अधिकारी को जानकारी दें।'

suman

This news is suman