छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ, कहा- जहां कांग्रेस लगातार हार रही है वहां से चुनाव लड़ें दिग्विजय

3/17/2019 9:54:49 AM

भोपाल: देश मे लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से तमाम पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी बीच छिंदवा़ड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बारे में कहा कि दिग्विजय सिंह कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं ये वे खुद तय करेंगे, 'जो चार- पांच सीटें कड़ी चुनौती वाली हैं, जहां से कांग्रेस पिछले 30-35 सालों से हारती आई है, दिग्विजय सिंह से मेरा आग्रह है कि वे वहां से लड़ें।



इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में खुद 40 साल बिताने के बाद अब अपने पुत्र नकुलनाथ पर जिम्मेदारी डालने की बात कही। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो चुकी है। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में पिछले 80-85 दिनों में जो कुछ काम किया है वे उसे जनता से साझा करेंगे उन्होंने कहा कि हमनें प्रदेश के करीब 22 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया है, आगे की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के बाद की जाएगी। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar