CM शिवराज सिंह ने मंत्रालय से जीवन अमृत योजना का किया शुभारंभ

4/27/2020 4:57:20 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने मंत्रालय से जीवन अमृत योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत सरकार कोरोना से शरीर की बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ाने वाला काढ़ा वितरित करेगी। यह काढ़ा लोगों को कोरोना से बचाएगा। बताया जा रहा है कि सरकार ने यह योजना प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आरंभ की है। इस योजना के तहत सरकार काढ़ा के पैकेट को निशुल्क वितरित करेगी। प्रत्येक पैकेट का वजन 50 ग्राम होगा। प्रदेश में एक करोड़ परिवारों तक काढ़े के पैकेट को वितरण करने की योजना है। यह संभवतः देश की पहली योजना है, जहां सरकार काढ़ा बाटकर लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम कर रही है।



यह काढ़ा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करेगा। इससे ना केवल कोरोना बल्कि सर्दी जुकाम खांसी आदि में भी लाभप्रद होगा। बताया जा रहा है कि काढ़े का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है । यह अपने तरह की अनूठी योजना है। संभवतः देश की पहली योजना जहां सरकार काढ़ा बाटकर लोगो की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम कर रही है।

meena

This news is Edited By meena