CM मोहन ने केन-बेतवा जल कलश यात्रा का किया शुभारंभ, कहा- अटल जी के सपने को पीएम मोदी ने सच कर दिखाया

3/11/2024 3:54:54 PM

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मध्य प्रदेश में केन-बेतवा जल कलश यात्रा का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल में हुआ। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, डिप्टी सीएम देवड़ा, मंत्री प्रहलाद पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि केन-बेतवा जल कलश यात्रा कार्यक्रम त्रिवेणी की तरह है। बता दें कि इस आयोजन के तहत संबंधित गांवों में 11 मार्च से 13 मार्च तक जल जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के 17 जिलों के संभावित 3614 लाभान्वित गांवों में कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि केन बेतवा पार्वती कालीसिंध योजना मध्यप्रदेश के लिए परमात्मा का वरदान है, मध्यप्रदेश में हजारों हजार साल से ये नदियां जीवनदायनी बनकर, हम सबके बीच अपना मार्ग तय कर रही हैं। सिंचाई के लिए पहले छोटे संसाधन थे, अब बदलते दौर में सिंचाई के तरीके बदले और बड़े के बांध बनाकर नहरों के माध्यम से सिंचाई हो रही है।

केन बेतवा नदी योजना विश्व की पहली नदी जोड़ो योजना है, इसके शुभारंभ के बाद से पूरे क्षेत्र का विकास होगा। बुंदेलखंड केवल जल के कारण से पिछड़ा था, केन-बेतवा बह रही थी, लेकिन बहते हुए पानी का उपयोग ठीक से नहीं हो पा रहा था। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकर ने इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया। स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी ने सपना देखा, माननीय नरेंद्र मोदी ने उस सपने को पूरा करके दिखाया। ये संकल्पशक्ति के इच्छाशक्ति का परिणाम होता है। सिंचाई व्यवस्था उज्जैन में 7% है लेकिन चंबल क्षेत्र में 90% नहरों से पानी दिया जा रहा है ये सौभाग्य की बात है।

70 हजार करोड़ की योजना पार्वती कालीसिंध चंबल योजना के माध्यम से चंबल मालवा, बीहड गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, मालवा का क्षेत्र आगर, उज्जैन, इंदौर में सिंचाई सिंचाई के साथ नल जल योजना से हर घर पीने का पानी मिल रहा है। केन बेतवा 55 हजार करोड़ की योजना है, हमें 37 हजार करोड़ मिल रहा, इसमें हमें 3700 करोड़ देना है बाकि 90% राशि भारत सरकर देने वाली है। जल संरचनाएं बनने के बाद, सोलर के माध्यम से 100 मेगा वाट का बिजली का उत्पादन भी होगा। कानून व्यवस्थाओं के लिए जो काम करेगा सरकार उसके साथ खड़ी है। सैनिक अकेले नहीं हैं, सरकार उनके साथ है।

आधुनिक टेक्नोलॉजी से रजिस्ट्री कराने के एक निश्चित प्रक्रिया के बाद अपने आप एक निश्चित प्रक्रिया से नामांतरण होकर राजस्व रिकॉर्ड में नाम चढ़ जायेगा। आने वाले समय में नगर निगम में नियमानुसार नक्शा जमा करने और संबंधित शुल्क जमा करने पर सीधे नक्शा पास होगा। प्रदेश के सारे भ्रष्टाचार और सारे गलत काम बंद करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,सासंद विष्णुदत्त शर्मा, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री प्रह्लाद पटेल, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री करण सिंह वर्मा, वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

meena

This news is Content Writer meena