संविधान दिवस पर CM मोहन ने लंदन में बाबा साहेब अंबेडकर को अर्पित की श्रद्धाजंलि, कहा- हमारे लिए गर्व का दिन

Tuesday, Nov 26, 2024-07:07 PM (IST)

भोपाल/लंदन (विनीत पाठक) : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर आज 'संविधान दिवस' के अवसर पर सामाजिक एकता व समरसता के अग्रदूत, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के लंदन स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा समस्त देशवासियों के लिए यह गर्व का दिन है कि संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर मध्यप्रदेश के निवासी थे, हम सभी उनके योगदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।

सीएम यादव उनके लंदन निवास स्थित निवास पर भारतीय संविधान की प्रति लेकर पहुंचे और उनके साथ प्रवास पर गए दल के सदस्यों के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। सीएम यादव ने विजिटर्स बुक में अपने विचार अंकित किए तथा संग्रहालय का अवलोकन भी किया।

PunjabKesari

इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत अगर आज एकजुट है, तो इसमें बड़ा योगदान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का है, जिन्होंने समय रहते उस बीमारी को पहचाना, जिसके कारण समाज में फूट या अलगाव उत्पन्न होने की संभावना थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News