दुबई पहुंचते ही सीएम मोहन यादव का हुआ जोरदार स्वागत, फ्रेंड्स ऑफ एमपी के खिले चेहरे, देखें PHOTOS

Sunday, Jul 13, 2025-06:03 PM (IST)

दुबई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 13 जुलाई को दुबई पहुंचते ही जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय मूल के नागरिकों और फ्रेंड्स ऑफ एमपी के साथ-साथ दुबई के अधिकारियों ने उन्हें शॉल और बुके दिया। इसके बाद डॉ. मोहन यादव उनके साथ बैठक करने निकल गए। 

गौरतलब है कि सीएम डॉ. यादव 13 से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन की यात्रा पर हैं। उनकी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेश को आकर्षित करना, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को बढ़ावा देना और रोजगार के नए अवसर सृजित करना है। दोनों देशों की यात्रा से मध्य प्रदेश वैश्विक निवेश के मानचित्र पर स्थापित हो सकता है। दुबई मध्य पूर्व का एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, जबकि स्पेन अपनी डिजाइन, ऑटोमोबाइल और टिकाऊ टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। इन क्षेत्रों में सहयोग से मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिल सकती है।

PunjabKesariअंतरराष्ट्रीय संबंधों को मिलेगी मजबूती

सीएम डॉ. मोहन यादव की यह यात्रा न केवल आर्थिक, बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश की वैश्विक छवि को मजबूत करने का प्रयास है। उनकी बैठकों में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी, जो दीर्घकालिक साझेदारियों को बढ़ावा देगी। यात्रा का एक प्रमुख लक्ष्य मध्यप्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाना है। निवेश प्रस्तावों के माध्यम से नए उद्योगों की स्थापना से हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। 

PunjabKesariक्या होगा दुबई-स्पेन में

दुबई में मुख्यमंत्री इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में नवीकरणीय ऊर्जा, टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर चर्चा होगी। ये क्षेत्र मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति दे सकते हैं। जबकि, स्पेन में ऑटोमोबाइल, शिपबिल्डिंग, और फैशन उद्योगों में सहयोग की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। स्पेन की उन्नत डिजाइन और मशीनरी तकनीक मध्यप्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना और मौजूदा उद्योगों के उन्नयन में मदद कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News