क्रिकेट महाकुंभ के सफल आयोजन पर CM ने थपथपाई सिवनी के आकाश की पीठ, सभी टीमों को बांटे क्रिकेट बैट

3/21/2021 3:15:39 PM

सिवनी (अब्दुल क़ाबिज खान): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने निवास पर आकाश सिंह राजपूत को सम्मानित किया, जिन्होंने हाल ही में सागर जिले के सुर्खी में क्रिकेट महाकुंभ आयोजित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा तथा राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आकाश सिंह राजपूत को सुरखी क्रिकेट महाकुंभ के सफलता की बधाई देते हुए कहा कि आकाश जैसी तरुणाई इस प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। युवाओं को आकाश से बहुत कुछ सीखना चाहिये। CM ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बड़ा महत्वपूर्ण स्थान है। खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होते है।

 

सिने कलाकार आकाश राजपूत ने अपने पिता की कर्म भूमि सागर के सुरखी विधानसभा में क्रिकेट का महाकुंभ आयोजित कर विश्व रिकॉर्ड...

Posted by Shivraj Singh Chouhan on Saturday, March 20, 2021


आकाश ने 433 टीमों के 6500 खिलाड़ियों के क्रिकेट महाकुंभ का सफल आयोजन कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। गौरतलब है कि आकाश राजपूत ने अपने पिता एवं राज्य के राजस्व तथा परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की कर्मभूमि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में इस विशाल और अद्भुत अकल्पनीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर विश्व पटल पर सागर का नाम दर्ज कर सभी को गर्व महसूस कराया है। आकाश राजपूत विश्व के ऐसे इकलौते आयोजक बन गए हैं, जिन्होंने दुनिया में क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ कराया। इस क्रिकेट महाकुंभ में 433 टीमों के मध्य में 6500 खिलाड़ियों ने अपने हुनर के जलवे बिखेरे। 400 आयोजक कमेटी की टीम टूर्नामेंट की तमाम व्यवस्थाओं की कमान संभाले रही। मैच के आयोजन के साथ 430 टीमों को बैट और बॉल भी भेंट किए, ताकि उनका खेल निरंतर जारी रह सके। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Seoni, Shivraj Singh Chauhan, Cricket Mahakumbh, Jyotiraditya Scindia

इस सम्बंध में आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप वोकल फ़ॉर लोकल और लोकल फ़ॉर ग्लोबल की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए एक प्रयास किया है,ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को उभारने के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News