सौरभ शर्मा की जमानत के विरोध में कांग्रेस ने किया CM का पुतला दहन, पुलिस से हुई झड़प

Wednesday, Apr 02, 2025-05:16 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 52 किलो सोना और 11 करोड़ से अधिक की बरामदगी के बाद सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन प्रशासन और शासन की लापरवाही के चलते उसे जमानत मिल गई है। इस मामले में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है और उग्र प्रदर्शन कर सीएम का पुतला दहन किया है।

PunjabKesari

कांग्रेस नेता ने अभिषेक शर्मा कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के पास विभाग होने के बावजूद भी प्रशासन की लापरवाही इतनी अधिक है कि सही न्याय होना असंभव है। आरोप है कि पुलिस विभाग के द्वारा आरोप पत्र दाखिल नहीं होने के चलते सौरभ शर्मा को जमानत मिली है, जिसे सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त होना साबित हो रहा है

PunjabKesari

पुलिस विभाग के अधिकारी asp चन्द्र शेखर पाण्डे का कहना है कि कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा उनके इस प्रयास को विफल कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News