CM साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में खुद उतरे ग्राउंड जीरो पर, माथमौर में की 6 बड़ी घोषणाएं
Thursday, May 08, 2025-01:51 PM (IST)

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण में अपने दौरे के दौरान मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के माथमौर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने माथमौर में चौपाल सजाई और ग्रामीणों से योजनाओं का सीधा फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की।
ये की बड़ी घोषणाएं
1. मुख्यमंत्री ने कुवांरपुर में 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा
2. पीएमजीएसवाई के अंतर्गत फुलझर से चंदेला तक सड़क निर्माण होगा
3. तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पण्डो, कुवांरपुर से गाजर, परपर टोला से चंदेला तक सड़क निर्माण किया जाएगा
4. कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय के लिए भवन निर्माण की घोषणा
5. राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए लगेगा कैंप
6. माथमौर में सामुदायिक भवन की स्वीकृति