CM शिवराज ने किया ऐलान, 1 सितंबर से हर गरीब को मिलेगा एक रुपए में एक किलो गेहूं चावल और नमक

8/20/2020 12:39:46 PM

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन गरीबों को अब तक उचित मूल्य का राशन  नहीं मिल रहा था, अब एक सितम्बर से उन्हें एक रूपये किलो गेहूं, चावल एवं नमक मिलेगा। शिवराज ने मंत्रालय से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नए हितग्राहियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए कहा, ‘प्रदेश के जिन गरीबों को अभी तक उचित मूल्य राशन नहीं मिल रहा था, अब एक सितम्बर से उन्हें आयोडाईज्ड नमक मिलेगा। यह राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम  के तहत दिया जाएगा और उन्हें प्रति व्यक्ति प्रतिमाह पांच किलो उचित मूल्य राशन मिलेगा।’



सीएम शिवराज ने कहा है कि इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब परिवारों को नवंबर तक पांच किलो प्रति व्यक्ति नि:शुल्क राशन और प्रति परिवार 1.5 लीटर केरोसीन जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित दर पर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रदेशळ सरकार के इस फैेसले से प्रदेश के करीब 37 लाख गरीब हितग्राही लाभान्वित होंगे और नवीन हितग्राही किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे। इसी के साथ शिवराज ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिलों में सभी नए हितग्राहियों को 31 अगस्त तक पात्रता पर्चियां जारी किए जाना तथा उनकी आधार सीडिंग किए जाना सुनिश्चित करें, जिससे एक सितम्बर से उन्हें राशन मिल सके। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar