रामानुज शताब्दी समारोह में पत्नी समेत पहुंचे सीएम शिवराज, बोले- धर्म जोड़ता है और राजनीति तोड़ती है

2/10/2022 2:27:03 PM

हैदराबाद/भोपाल(इजहार/प्रतुल): सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ हैदराबाद में रामानुज शताब्दी समारोह में पहुंचे। वहां उन्होंने जिन्ना ईयर ट्रस्ट में स्थित 216 फीट ऊंची स्टैचू आफ इक्वलिटी यानी रामानुज की प्रतिमा के दर्शन किए। इस दौरान सीएम शिवराज ने धर्म और राजनीति में अंतर समझाया और रामानुजाचार्य के संदेशों को हजार साल बाद भी प्रासंगिक बताया। शिवराज ने बताया कि ओमकारेश्वर में शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची विशाल बहु धातु प्रतिमा, शंकर संग्रहालय और आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या संस्थान का निर्माण मध्यप्रदेश सरकार करने जा रही है।

PunjabKesari

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो
प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो।
कई बार अद्भुत लगता है, हम सब कब से यह गा रहे हैं।
सिया राम मैं, सब जग जानी।
ईश्वर अंस जीव अबिनासी।
लेकिन, स्वामी जी ने चरितार्थ किया इसलिए, आज मैं चिन्ना जियर स्वामी जी सचमुच में आपको प्रणाम करता हूं। आपने बड़ा उपकार किया है, हम जैसे लोगों को भी यह स्थल प्रेरणा और दिशा देगा। राजनीति वाले भी अगर सीख जाएं तो, मैं समझता हूं कि देश का कल्याण होगा। मैं तो खुद स्वयं प्रेरणा लेकर जा रहा हूं मैं, खुद राजनीतिक कार्यकर्ता हूं। हम इस विचार को और कैसे, यह भारत का विचार है हमारा सनातन विचार है। इसको और कैसे आगे बढ़ाए सरकार की योजनाओं में भी, जनता का कल्याण और कैसे बेहतर किया जाए, वह सीख कर यहां से जाएंगे। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News