'स्वच्छता ही सेवा' अभियान, सीएम शिवराज ने भोपाल में किया श्रमदान

9/15/2018 5:44:04 PM

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (15 सितंबर) से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत की। अभियान की शुरूआत में पीएम मोदी से लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने झाड़ू लगाकर सफाई की।



पीएम मोदी ने दिल्ली के एक स्कूल में पहुंचकर लगाया। वहीं, सीएम शिवराज ने भोपाल के रामानंद कॉलोनी में सफाई की और कचरा भी उठाया। सीएम ने इस दौरान प्रदेशवासियों को अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संदेश देते हुए स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। सीएम शिवराज ने सफाई करते हुए ट्वीटर पर वीडियों भी शेयर किया है।
 

 


वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में सीएम शिवराज सफाई को लेकर मध्यप्रदेश की तारीफ की है उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि 'मध्यप्रदेश स्वच्छता के मामले में देश में अग्रणी है। शासन और समाज के सम्मिलित प्रयास से ही इस गौरव को बनाए रखने में सफल हो पाएंगे। अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखते हुए समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर ही हम स्वच्छ भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।



बता दें कि यह स्वच्छता अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा।

 

 

Prashar

This news is Prashar