stone pelting on ramnavami khargone पर सीएम शिवराज सख्त कहा,- नहीं छोड़े जायेंगे दंगाई, होगी कठोरतम कार्रवाई

4/11/2022 12:27:21 PM

भोपाल (विवान तिवारी): रविवार के दिन देश समेत मध्य प्रदेश में रामनवमी (ramnavami 2022) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। लेकिन खरगोन (khargone) में शोभायात्रा के दौरान लोगों पर पथराव और पेट्रोल बम (petrol bomb) फेंककर इलाके में दहशत फैला दी। वहीं अब इस पूरे मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने दुख जताया है। सीएम (cm) ने कहा है कि खरगोन (khargone) में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, दंगाई छोड़े नहीं जायेंगे, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश की धरती में दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है।

सीएम शिवराज सिंह (shivraj singh chauhan) ने बताया कि दंगाई चिन्हित कर लिए गए हैं। दंगाइयों को सिर्फ जेल भेजना नहीं है। जिन्होंने भी पथराव किया है हैं, जिनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है , उनको दंडित तो करेंगे ही, इसके साथ में सार्वजनिक या निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली भी दंगाइयों से की जाएगी। मध्यप्रदेश में हमने लोक एवं निजी संपत्ति नुकसान की वसूली का अधिनियम पास किया है। क्लेम ट्रिब्यूनल (claim tribunal madhya pradesh) का गठन हम कर रहे हैं। नुकसान का आकलन कर वसूली करेंगे और कठोरतम दंड देंगे, मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी दंगाई को नहीं बक्शेंगे। 

 


   

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh