CM शिवराज ने मां विजयासन देवी धाम में पूजन अर्चन कर भरा नामांकन पत्र, बोले- चुनाव की तमाम जिम्मेदारी जनता को सौंप दी है

Monday, Oct 30, 2023-04:28 PM (IST)

बुधनी(अमित शर्मा): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने से पहले वे अपने गृह ग्राम जेत पहुंचे, जहां कुलदेवी की पूजन अर्चना की। इसके पश्चात वहां से मां विजयासन देवी धाम सलकनपुर पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार समेत मां विजयासन देवी की पूजा अर्चना की। वहां से बुधनी के लिए रवाना हुए। बुधनी पहुंचकर एक सभा को संबोधित किया। उसके पश्चात हजारों कार्यकर्ताओं के साथ एक विशाल रैली के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

PunjabKesari

वही मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैंने कुलदेवी मां नर्मदा का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल किया है, और अपने चुनाव की तमाम जिम्मेदारी जनता को सौंप दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News