CM शिवराज ने उज्जैन को दी करोड़ों की सौगात, स्व रोजगार योजना के तहत 3 लाख युवाओं को वितरित किया 2300 करोड़ का ऋण

Friday, Sep 22, 2023-06:38 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज धार्मिक नगरी उज्जैन में करोड़ों  रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। सीएम चौहान ने मेघदूत पार्किंग की पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। इस दौरान राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्य का शुभांरभ किया। विभिन्न स्व-रोजगार योजना के 3 लाख से अधिक युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण किया।

PunjabKesari

सीएम ने 500 करोड़ रु. के महाकाल भक्त निवास का भूमिपूजन कर मेघदूत वन पार्किंग का लोकार्पण किया। आयोजन स्थल मेघदूत वन पार्किंग चौराहा और इंदौर रोड को भगवा झंडों से पाटा गया है। पंडाल में सीएम चौहान विभिन्न जिलों की 1708 एमएसएमई इकाईयों और 10 से 50 करोड़ की निवेश वाली 43 इकाईयों का लोकार्पण भी किया। 307 एमएसएमई इकाईयों का भूमिपूजन और 17 क्लस्टर तथा 26 विभागीय औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

PunjabKesari

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव,  कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News