CM शिवराज ने वनखेड़ी में दी करोड़ों की सौगातें, दुधी सिंचाई योजना का किया भूमिपूजन
Tuesday, Jul 25, 2023-04:06 PM (IST)

नर्मदापुरम : CM शिवराज सिंह चौहान ने आज नर्मदापुरम के वनखेड़ी में करोड़ों की सौगातें दी। सीएम ने दुधी सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत लाडली बेटियों की पूजा अर्चना से की। उन्होंने लाडली बहनों की आरती उतारी फिर जनता के ऊपर मुख्यमंत्री ने की पुष्पवर्षा की। कार्यकताओं ने सीएम का मंच पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंच पर ससंद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक ठाकुर दास नागवंशी सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह सहित प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह मौजूद रहे।
पिपरिया पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वनखेड़ी ब्लॉक में दुधी सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। वही वनखेड़ी में रोड शो भी किया इस दौरान लाखों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान देश भक्ति तराने से मंच गूंज उठा। वही सेंटमेरी स्कूल की छात्राओं ने बेंड की प्रस्तुति से समा बांधा।