किसान महासम्मेलन में बोले CM, देवास जिले को एक साल में दिए 1276 करोड़ रुपए

7/8/2018 6:09:06 PM

देवास : राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को देवास में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने खुले मंच से जनता को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ देवास के किसानों को ही करोड़ों रुपए दिए हैं।

सरकार ने किसानों को दिए 1276 करोड़
सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि केवल देवास जिला के किसानों को ही एक साल में सरकार ने 1276 करोड़ रुपए दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है और अन्नदाता को उसके पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी और अगले साल तक सारी फसलों का पैटर्न बदल दिया जाएगा, जिसके बाद इन्हें दुनिया भर में बेचा जाएगा।

कांग्रेस पर बोला हमला
सीएम ने विपक्ष ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘कांग्रेस ने घड़ियाली आंसू बहाते हुई किसानों को हर बार लूटने का काम किया है’।

‘स्वरोजगार के लिए लोन देगी सरकार’
सीएम ने यहां स्वरोजगार को बढ़ावा देने की भी बात कही। उन्होंनें कहा अपना रोजगार स्थापित करें और इसके लिए 10 लाख से 2 करोड़ रुपए तक का लोन सरकार किसानों के बेटे-बेटियों को देगी।

इसके साथ सीएम ने अपने संबोधन में क्या कुछ कहा, यहां क्लिक कर सुनिए आप...
 

Prashar

This news is Prashar