हमीदिया अस्पताल पहुंचे CM शिवराज, घायलों का जाना हालचाल, रायसेन में हुए खूनी संघर्ष में एक की मौत, 40 से ज्यादा घायल

3/19/2022 6:59:32 PM

रायसेन (विवान तिवारी): सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे। रायसेन में वारदात में घायल हुए सभी मरीजों का मुख्यमंत्री ने हालचाल जाना। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने अस्पताल प्रबंधन को देखभाल के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा, अपराधियों को कठोर से कठोर दंड मिलेगा।

खूनी संघर्ष में 40 से ज्यादा लोग घायल 

मध्यप्रदेश के रायसेन में रंगों का त्योहार होली (Holi) उस वक्त खूनी संघर्ष में बदल गया, जब दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला सिलवानी के खमरिया गांव का है। यहां बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसके बाद जमकर लाठियां चलीं। इस खूनी संघर्ष में एक शख्स की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। उपद्रव को शांत कराने के बाद गांव में भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात कर दिया गया था। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही सीएम ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और मुआवजे का एलान भी किया है। 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh