CM ने कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानीरीक्षक, अधीक्षकों को करेंगे संबोधित, कानून व्यवस्था को लेकर होगी चर्चा

11/29/2021 2:26:05 PM

भोपाल: CM शिवराज सिंह चौहान ने कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कांफ्रेंस को प्रारम्भ में संबोधित किया। मंत्रालय में आयोजित इस कांफ्रेंस में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी कॉन्फ्रेंस से वर्चुअली जुड़े।

कॉन्फ्रेंस में माफिया के विरुद्ध कार्रवाई, महिला अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की स्थिति और माफिया के अतिक्रमण से मुक्त भूमि के उपयोग की समीक्षा होगी। विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ की सभी पात्र हितग्राहियों को सरलता से उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक चलाए जा रहे विशेष अभियान की भी समीक्षा होगी। कॉन्फ्रेंस में सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण व कोविड-19 टीकाकरण  के अंतर्गत द्वितीय  डोज लगाने की कार्यवाही की समीक्षा  होना है। प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्व स्वनिधि योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News