नाइट कर्फ्यू के लिए तैयार रहें MP के लोग, CM ने अपने संबोधन में इस राज्य में जाने से किया मना

2/26/2021 11:57:59 AM

भोपाल: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम शिवारज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना फिर प्रदेश में पांव पसार रहा है। ऐसे में सब लोगों से अपील है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की गाइड लाइन का पालन करें। सीएम ने कहा कि वह मध्यप्रदेश में लॉकडाउन नहीं चाहते हैं क्योंकि लॉकडाउन से लोगों को भारी नुकसान होता है। ऐसे में लोग खुद को इस खतरे से बचाएं।

सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में अगर कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती है तो नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। सीएम ने कहा कि ऐसे दौर में सभी लोगों को सावधान रहने की जरुरत है जरा सी लापरवाही हम सब पर भारी पड़ सकती है।

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम ने मध्य प्रदेश की जनता से अपील की है कि वो महाराष्ट्र जाने से बचें ताकि कोरोना की चपेट में न आएं। सीएम ने फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। सीएम ने कहा कि खतरे की घंटी बज चुकी है। ऐसे में लापरवाही न करें।

shahil sharma

This news is Content Writer shahil sharma