cm shivraj in chhattisgarh: रमन सिंह ने विकास का बनाया था गढ़, भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का बना दिया भ्रष्टाचार का गढ़: CM शिवराज

4/9/2022 12:12:39 PM

राजनांदगांव: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh) आज अपने एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ (chhattisgarh visit) पहुंचे। सबसे पहले सीएम शिवराज (cm shivraj) ने खैरागढ़ विधानसभा के उप चुनाव (khairagarh by election 2022) में सल्हेवारा में आमसभा को संबोधित किया। सम्बोधन में सीएम शिवराज (cm shivraj) ने भूपेश सरकार (bhupesh government) पर हमला बोलते हुए कहा कि 12 लाख पीएम आवास (pm awas) को वापस लौटाया है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने साढ़े तीन साल में कुछ नहीं किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित अनेक बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे। 
 

PM Awas का पैसा भी खा गई भूपेश सरकार: शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (cm shivraj) ने अपने उद्बोधन में मोदी सरकार (modi government) की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने भूपेश बघेल की सरकार (bhupesh baghel government) पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार का राशन, पीएम आवास का पैसे खा गए सीएम भूपेश बघेल! उन्होंने हा कि भूपेश बघेल (cm bhupesh bhagel) को रात में भी रमन सिंह (raman singh) दिखते हैं। भूपेश बघेल बदले की भावना से काम करते हैं। भूपेश बघेल सरकार (bhupesh baghel government) ने नौजवानों को नौकरी नहीं दी। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी पूरा नहीं किया। रोजगार देने का काम कोई किया है।
 

PunjabKesari

प्रदेश की जनता का इस सरकार ने छला है: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री 
छत्तीसगढ़ हमारा कलेजे का टुकड़ा है। छत्तीसगढ़ से मेरा भावनात्मक रिश्ता है। मैं मां बम्लेश्वरी माता से प्रार्थना करता हूं कि आपको सुखी रखें, आपके चेहरे पर मुस्कुराहट बनी रहे। भूपेश बघेल सरकार में यह मुस्कुराहट छीन ली गई है। आज गरीबों को प्लास्टिक से बना हुआ चावल बांटा जा रहा है। भूपेश सरकार, गरीबों का राशन खाने का काम कर रही। एक बार फिर किसान का बेटा कोमल जंघेल को चुनाव जीताना है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल (bhupesh baghel government) फिर से झूठे वादें कर रही है।
 

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से 'माफिया राज': सीएम शिवराज 
प्रदेश की कांग्रेस की खैरागढ़ को जिला बनाने का वादा कर झूठ परोस रहे हैं। भूपेश सरकार (bhupesh baghel government) ने भगवा को कुचलने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण (conversion in chhattisgarh) का खेल शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ में शराब माफिया, कोयला माफिया, रेत माफिया (mafia rule in chhattisgarh) हावी हो रहा है। राज्य में कलेक्टर और एसपी की पोस्टिंग बोली लगाकर की जा रही है। मध्यप्रदेश में गुंडों पर कार्रवाई हो रही, बहन-बेटियों के साथ गलत करने वालों को जीने लायक नहीं छोड़ा जा रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में दो बड़े नेता आपस में लड़ रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News