अपने को बहुत बड़ा नेता समझते हैं सिंधिया, काम रुकवाने की करते हैं कोशिश- CM

7/31/2018 6:26:36 PM

शिवपुरी : पिछोर विधानसभा में आयोजित सिंचाई परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सिंधिया अपने आप को बड़ा नेता समझते हैं, और काम रुकवाने की कोशिश करते हैं।



शिवपुरी जिले में 22सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सिंचाई परियोजना को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोकने की कोशिश की थी। ये आरोप परियोजना के शिलान्याश कार्यक्रम में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए तकलीफ हो रही है कि जिस परियोजना से 343 गांवों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, उसका कांग्रेस ने विरोध किया था। सीएम ने कहा कि परियोजना प्रारंभ हो रही थी तो सिंधिया ने काम रुकवाने के लिए दबाव बनाया था।



इसके साथ ही सीएम शिवराज ने स्थानीय विधायक केपी सिंह पर भी जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जनता विरोधी और विकास विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता की भलाई में कोई रुचि नहीं है।

Prashar

This news is Prashar