मुख्यमंत्री शिवराज ने रद्द की विदेश यात्रा, सुप्रीम कोर्ट में पुनः संशोधन याचिका दायर करने का दिया हवाला

5/11/2022 4:31:45 PM

भोपाल (प्रतुल पाराशर): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने अपनी विदेश यात्रा (foreign tour) को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट (supreme court) द्वारा ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) पर दिए फैसले के बाद सीएम ने विदेश यात्रा को रद्द किया है। लेकिन कोर्ट में पुनः संशोधन याचिका दायर करने के लिए मुख्यमंत्री ने विदेश यात्रा को रद्द किया है। उच्चतम न्यायालय द्वारा कल मध्यप्रदेश के स्थानीय निकायों में बिना पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के चुनाव कराने का निर्णय सुनाया गया है। 
 

सीएम शिवराज ने रद्द की विदेश यात्रा 

मेरी सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। न्यायालय का निर्णय स्थानीय निकायों में प्रतिनिधित्व को प्रभावित करने वाला है। इसलिए राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय में पुनः संशोधन याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। मेरा 14 मई से मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए विदेश प्रवास तय था। लेकिन इस समय न्यायालय में पुनः अपना पक्ष रखना तथा पिछड़ा वर्ग (OBC Class) के हितों का संरक्षण करना मेरी पहली प्राथमिकता है, इसलिए मैं अपनी प्रस्तावित विदेश यात्रा (foreign tour cancel) निरस्त कर रहा हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News