जमीन से लेकर आसमान तक नजर बनाएं हुए हैं सीएम शिवराज, बाढ़ ग्रस्त इलाकों में हौसला बढ़ाने से पहुंचे मुख्यमंत्री
Thursday, Aug 25, 2022-07:58 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी): बेहद मुश्किल हालातों में अपने लोगों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संकटमोचक के मुड़ में आ गए हैं। खतरे की परवाह किये बिना जैसे संभव हुआ वैसे बाढ़ में फंसे लोगों के बीच पहुंचे। सुबह बोट से एनडीआरएफ की टीम के साथ तो दोपहर में हवाई सर्वे कर हालात का जायजा उन्होंने लिया। मैदान में जुटी सभी टीमों का खुद मैदान में उतरकर हौसला बढ़ाया।
फोन आते ही लोगों को बचाने एक्शन मोड़ में आये शिवराज सिंह
हवाई सर्वे के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी मिली कि ग्राम मूडराखेडा, तानाजा गढ़ला में कुछ लोग फंसे हैं। तब मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क करने वाले व्यक्ति नारायण सिंह, से मुख्यमंत्री ने फोन पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोग अपने घरों में फंसे हैं और उनका रेस्क्यू किया जाना बाकी हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तत्काल अपने हेलिकॉप्टर के पायलेट्स को उस गांव की ओर मुड़ने के निर्देश दिए।
हालात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने अपने हेलिकॉप्टर के माध्यम से एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को संपर्क किया और इस गांव के लोगों के फंसे होने का संदेश भिजवाया। उसके बाद एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर उस गांव में पहुंचा और उससे फंसे हुए नागरिकों को रेस्क्यू किया। एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को मुख्यमंत्री अपने हेलीकॉप्टर से लगातार मॉनिटरिंग करते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।