दंगों के समय जिनके मकानों में तोड़फोड़ या आगजनी की घटना हुई थी, उन्हें फिर से बनाया जाएगा: CM शिवराज सिंह

4/16/2022 3:33:01 PM

भोपाल (विवान तिवारी): रामनवमी के दिन खरगोन हिंसा के बाद वहां शांति व्यवस्था कायम है। प्रदेश सरकार लगातार वहां की स्थिति पर निगरानी रखी हुई है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chuahan) ने बताया कि हमने यह फैसला किया है कि दंगों (riots) के कारण दंगाइयों द्वारा जिनके घर में तोड़फोड़ की गई है या फिर संपत्ति में आग लगाई गई है, उनमें पूर्णता: क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 10 हैं। जिन्हें फिर से बनाया जाएगा। इसमें शासन पूरी तरह से सहयोग करेगा। आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 70 है। उन्हें भी शासन की सहायता से ठीक कराएंगे। पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकान बनेंगे। जो आंशिक क्षतिग्रस्त है उनकी मरम्मत से लेकर फिर बेहतर उन्हें बनाया जाएगा। जो घायल हैं उनके नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जा रही है। उन्हें कोई तकलीफ नहीं होने देंगे। 
 

संकट के समय साथ खड़ी है प्रदेश सरकार: शिवराज सिंह  

सीएम ने कहा कि जिनकी आजीविका को नुकसान पहुंचा है। उनकी आजीविका भी हम फिर से खड़ी कराएंगे। सरकार पूरी सहायता करेगी। जिससे उनके काम धंधे फिर से प्रारंभ हो सके। शिवराज सिंह (cm shivraj singh) ने कहा कि जो मेरे पास सूची आई है। उसमें ऐसे लगभग 16 लोग हैं। नुकसान की पूरी तरह से भरपाई होगी। अभी सरकार भरपाई करेगी लेकिन बाद में दंगाइयों से राशि वसूली जाएगी। हमारे किसी भी अपने भाई बहनों को वह कोई भी हो संकट के समय अकेला नहीं छोड़ेंगे। सरकार उनके साथ है।  
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News