सीएम शिवराज का ग्वालियर दौरा, तीन सभाओं को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री

6/26/2022 12:06:50 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (urban body election 2022) को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस में (congress and bjp) स्टार प्रचारकों के रूप में बड़े नेताओं ने भी अपनी दस्तक देना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chuohan) आज शाम को बीजेपी महापौर पद की प्रत्याशी सुमन शर्मा (bjp candidate suman shamra) और बीजेपी पार्षदों के समर्थन के लिए तीन सभाओं को अलग-अलग स्थानों पर संबोधित करेंगे।

बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) की मन की बात प्रोग्राम के लिए भी विशेष तैयारी की है और बीजेपी अलग-अलग वार्डो में विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है। बीजेपी के संगठन और मंत्रियों का कहना है कि अब स्टार प्रचारकों की ग्वालियर में दस्तक शुरू हो चुकी है और आने वाले समय में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) भी पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में रैली और रोड शो करने के लिए आएंगे।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आज तीन सभाओं को ग्वालियर में संबोधित करेंगे। शिवराज सिंह चौहान आज 26 जून को भाजपा महापौर पद की प्रत्याशी सुमन शर्मा एवं भाजपा (cm ) के पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में तीन आम सभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री साम 6 बजे पिंटो पार्क, 7 बजे इंटक मैदान हजीरा और रात 8 बजे गोल पहाड़िया में विशाल आमसभाओं को संबोधित करेंगे।
 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh