CM शिवराज सिंह दिल्ली रवाना, विभागों के बंटवारे को लेकर शीर्ष से करेंगे चर्चा

7/5/2020 1:24:44 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभागों के बंटवारे को लेकर पेच फसा हुआ है। दो-तीन बीत जाने के बाद भी विभागों पर सहमति नहीं बन पाई है। सीएम शिवराज सिंह आज शीर्ष से कुछ मु्द्दों पर चर्चा के लिए दिल्ली जा रहे हैं। किसे कौन सा विभाग दिया जाए इस बात पर चर्चा के अलावा राज्य में शुरु होने वाली अन्य योजनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वहां केंद्रीय मंत्रियों के साथ साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात कर सकते हैं। 

PunjabKesari

ये है कार्यक्रम

  • दोपहर 3 बजे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे। ग्वालियर चंबल अंचल में सैनिक स्कूल खोलने के संबंध में चर्चा करेंगे। 
  • शाम 5 बजे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मिलेंगे। गेहूं खरीदी के संबंध में चर्चा करेगें।
  • शाम में केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा से मिलकर प्रदेश में यूरिया के कोटा बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
  • देर शाम केंद्रीय मंत्री आर.के.सिंह से रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्लांट के उद्घाटन के संबंध में चर्चा करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News