VIDEO : झाबुआ के किसानों से PM मोदी ने की सीधी बात, CM शिवराज ने जताया आभार

6/21/2018 12:34:46 PM

झाबुआ : पीएम मोदी ने नमो (नरेंद्र मोदी) ऐप के जरिए गुरुवार को किसानों के साथ सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम को ‘पीएम की बात, किसानों के साथ’ नाम दिया गया था। सीएम शिवराज में इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताते हुए उनका धन्यवाद किया है।

शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र का आभार व्यक्त करता हूं, कि आज देशभर के किसानों के साथ अपने कार्यक्रम ‘किसान की बात पीएम के साथ’ के माध्यम से सीधा संवाद किया’। सीएम ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री के उत्साहवर्धक वचनों से झाबुआ के हमारे किसान भाई-बहनों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है’।

 


600 जिलों के किसानों से PM ने किया संवाद
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने गुरुवार को करीब 600 जिलों के किसानों से सीधा संवाद किया। नमो ऐप के जरिए पीएम किसानों से जुड़े और उनसे बातचीत की। इस संवाद में पीएम मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के अपनी सरकार के संकल्प को दोहराया और बताया की कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए केन्द्र सरकार क्या-क्या कदम उठा रही है।

 

 

Prashar

This news is Prashar