CM शिवराज ने ग्वालियर में भवनों और म्यूजिकल फाउंटेन का वर्चुअल किया लोकार्पण

2/22/2022 2:01:03 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के नवीन जिला पंचायत भवन, नवीन राजस्व भवन और वीर सावरकर सरोवर जीर्णोद्धार और म्यूजिकल फाउंटेन का आज वर्चुअल लोकार्पण किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की।
 

65 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि से विभिन्न कार्यों का निर्माण 

दरअसल विवेकानंद नीडम मार्ग पर 65 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि से राजस्व विभाग के अधीन राजस्व मंडल, आयुक्त भू-अभिलेख और बंदोबस्त तथा संभाग आयुक्त ग्वालियर के कार्यालयों का निर्माण किया गया है। इस भवन में अत्याधुनिक तकनीक से अलग-अलग पार्किंग सहित चार मंजिला संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण किया गया है। संयुक्त कार्यालय भवन परिसर लगभग 8.80 एकड़ क्षेत्र में फैला है, तो वहीं कलेक्ट्रेट सिरोल रोड़ पर लगभग 3 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से 3 हजार 280 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अत्याधुनिक जिला पंचायत भवन का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही कटोराताल को स्मार्ट सिटी द्वारा संवारा गया है। यहां पर म्यूजिकल फव्वारा लगाया है, इसका लोकार्पण किया है। वहीं इससे पहले केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कारगिल शहीद नरेंद्र सिंह राणा की प्रतिमा का अनावरण किया है। ये मूर्ति ग्वालियर के हुरावली चौराहे पर लगाई गई है।



नवीन जिला पंचायत भवन का लोकार्पण
इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कलेक्ट्रेट-सिरोल मार्ग पर नवीन जिला पंचायत भवन परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। तो वहीं जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री भारत सिंह कुशवाह मौजूद थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News