CM Shivraj इंदौर को देंगे 100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात, वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में होंगे शामिल

3/20/2022 1:54:16 PM

इंदौर(गौरव कंछल): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 मार्च सोमवार को सुबह 11 बजे इंदौर में लगभग 100 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों की सौगात देंगे। लोकार्पण का यह कार्यक्रम वर्चुअल आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दिन इंदौर में यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा का लोकार्पण करेंगे। उनके द्वारा 14 करोड 80 लाख रुपए लागत के नवनिर्मित सरवटे बस स्टैंड का लोकार्पण किया जाएगा। इस बस स्टैंड में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही यात्रियों के लिए अनेक सुविधाएं जुटाई गई है।

PunjabKesari

इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान इंदौर में स्वच्छ भारत मिशन तथा वाटर प्लस के दिशा निर्देशों के तहत 80 करोड़ रुपये लागत के दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे। यह ट्रीटमेंट प्लांट लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के पास तथा सिरपुर तालाब के पास बनाए गए हैं। इन दोनों प्लांट की 55 एमएलडी सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट की क्षमता है। शिवराज सिंह चौहान 300 स्थानों से 3 हजार बाइसाइकिलों को किराए पर देने की योजना की शुरुआत भी करेंगे। इस योजना का संचालन पीपीपी मॉडल पर होगा। इसकी लागत 10 करोड़ रुपये है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News