CM शिवराज एक क्लिक में डालेंगे 7618 करोड़ रुपए, 50 लाख किसानों को मिलेगा फसल बीमा योजना लाभ

2/11/2022 4:40:36 PM

भोपालः मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। सीएम शिवराज सिंह चौहान, 12 फरवरी यानी कल किसानों के खाते में फसल बीमा की 7618 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने वाले हैं। CM शिवराज बैतूल से खरीफ फसल 2020 और रबी फसल 2020-21 की राशि डालेंगे।

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के अनुसार, सीएम शिवराज 12 फरवरी को किसानों के खातों में फसल बीमा की 7618 करोड़ रुपए एक क्लिक उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के पचास लाख किसानों के खातों में 12 फरवरी को बैतूल से खरीफ फसल 2020 और रबी फसल 2020-21 फसल बीमा की राशि 7618 करोड़ रुपए भेजे जाएगें। मंत्री ने कहा कि किसी भी किसान को परेशान होने की जरुरत नहीं है। सरकार किसानों के हित में हर कदम उठा रही है। 

बता दें कि पिछले साल की फसल बीमा की राशि अब तक किसानों के खाते में नहीं आई थी। लेकिन होशंगाबाद जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज ने ऐलान किया था कि वह पिछले साल की फसल बीमा राशि 12 फरवरी को किसानों के खाते में ट्रांसफर कर देंगे।  अब सीएम शिवराज के ऐलान के बाद किसानों की मांग पूरी हो गई है। इसके अलावा सीएम ने कहा था कि इस साल भी फसलें अच्छी बनी है। उम्मीद है इस बार भी बंपर पैदावार होगी। 
 

 

meena

This news is Content Writer meena