मुख्यमंत्री यादव ने पन्ना को दी करोड़ों रु. के विकास कार्यों की सौगात, राहुल गांधी पर दिया बड़ा बयान

Thursday, Dec 19, 2024-08:35 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज पन्ना जिले में करोड़ों रुपए के विकासकार्यों की सौगात दी। उन्होंने पॉलिटेक्निक मैदान में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे अभूतपूर्व प्रयास एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। वे इसी कार्यक्रम के तहत आयोजित संत सम्मेलन, जल कलश यात्रा एवं लोक कल्याण शिविर कार्यक्रम में सम्मलित हुए।

PunjabKesari

इस दौरान उन्होंने पन्ना जिले को करोड़ों रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी। उक्त कार्यक्रम में पन्ना जिले की तीनों विधानसभाओं के विधायक एवं स्थानीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।

PunjabKesari

संसद में राहुल गांधी के व्यवहार को बताया दुर्भाग्यपूर्ण- सीएम मोहन यादव

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया और कहा कि संसद में उनका व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें गरिमापूर्ण व्यवहार रखना चाहिए, उनका यह व्यवहार निंदनीय है। इसके साथ ही उन्होंने केन-बेतवा लिंक परियोजना के बारे में बताया कि इससे मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश की जनता को पेयजल का प्रबंधन होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News