चंद्रा कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, CMO ने ऑफिस में जड़ा ताला

8/23/2019 3:54:56 PM

सतना(रविशंकर पाठक): जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट में सीवर लाइन का काम कर रही चंद्रा कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नगर पंचायत चित्रकूट के सीएमओ ने कंपनी के ऑफिस व लैब में ताला जड़ दिया है। कंपनी के खिलाफ यह कार्रवाई काम के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर की है।


 

बता दें कि, चित्रकूट में कंपनी को 78 किलोमीटर सीवर लाइन कंपनी डालने का काम सौंपा था जिसके लिए 35 करोड़ का ठेका रायपुर की चंद्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिला था। लेकिन अभी तक मात्र 14 किलोमीटर की पाइप लाइन डाली गई है और सड़क का कार्य 1 फुट भी नहीं कराया गया है और लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है।
 



नगर पंचायत में तैनात सीएमओ रमाकांत शुक्ला ने बताया कि एजेंसी द्वारा कार्य नहीं करने के कारण यह कार्रवाई की गई है। कंपनी के खिलाफ पुलिस थाना में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। कंपनी सामान लेकर भागे ना इसके लिए वहां चौकीदार भी नियुक्त कर दिया गया है। 

meena

This news is Edited By meena