Video-आचार संहिता का उल्लंघन, पुलिस ने किए कार से लाखों रुपए जब्त

11/15/2018 5:01:19 PM

सिवनी: विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है, जिसके चलते पुलिस चौकन्नी है। आते-जाते सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में धनोरा पुलिस ने एक कार से 
5 लाख 16 हजार रुपए जब्त किए हैं। कार चालक द्वारा रकम की पूरी जानकारी न दे पाने के कारण पुलिस ने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है।



जानकारी के अनुसार, सुनवारा से धनेरा रोड पर देशमुख धनोरा की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इतने में सुजीत मिश्रा निवासी धनेरा, सुनवारा की तरफ से आ रहा था। पुलिस ने जब उसकी कार जिसका नंबर mp  22 ca 0241 की तलाशी ली तो उसके पास से 5 लाख 16 हजार रुपए मिले। इतनी रकम मिलने पर पूछताछ की गई तो सुजीत मिश्रा ने पुलिस महकमे के जवानों को बताया कि उसका पेट्रोल पंप है, जिसकी राशि वह बैंक में जमा करने जा रहा था। लेकिन जब अधिकारियों द्वारा पूछा गया कि किस खाता नंबर पर जमा करने जा रहे हो तो सुजीत मिश्रा स्पष्ट जवाब नही दे पाया और गलत खाता नंबर की जानकारी दी, जिसके चलते वह संदेह के घेरे में आ गया। इसके बाद पुलिस ने राशि को थाने में रखवाकर मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR