Code of conduct से प्रदेश को शिवराज की झूठी घोषणाओं से मिला छुटकारा- कांग्रेस नेता

9/29/2020 5:02:16 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। 3 नवंबर को मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। 10 नवंबर को वोटों की गिणती की जाएगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने को लेकर कांग्रेस नेता ने शिवराज सिंह पर बड़ा हमला किया है।

कांग्रेस नेता व मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलुजा ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है। उन्होंने का कि चलो अब प्रदेशवासियो को शिवराज जी की झूठी घोषणाओं से मुक्ति मिलेगी, झूठे भूमिपूजन - शिलान्यासों से आज़ादी मिलेगी। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस बार आयोग ने आचार संहिता से लेकर चुनाव प्रक्रिया में कई तरह के बदलाव किए हैं। इस बार नगर निगम क्षेत्र में आने वाली सीटों पर चुनाव आचार संहिता का प्रभाव केवल विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित रहेगा।

PunjabKesari

कोरोनाकाल में इन गाइडलाइन को करना होगा फॉलो

  • ये चुनाव नए सुरक्षा मानकों के तहत होंगे। कोरोना काल में ये पहले चुनाव है। इसलिए पोलिंग बूथ मतदाताओं की संख्या घटाई गई है।
  • 1 बूथ पर सिर्फ 1000 मतदाता ही होंगे।
  • 5 से ज्यादा लोग डोर टू डोर प्रचार में 5 से ज्यादा लोग नहीं जा सकेंगे।
  • चुनाव प्रचार वर्चुयल होगा।
  • कोरोना पॉजिटिव पेंशेट आखिर में वोट डाल सकेंगे।
  • मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है।
  • चुनाव के लिए ऑनलाइन भी भरे जा सकेंगे नामांकन।
  • मतदान के समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे होगी वोटिंग।
  •  वोटिंग के समय ड्यूटीरत अधिकारी कर्मचारी फेस शिल्ड की इस्तेमाल करेंगे।
  • वोटिंग के समय सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना लाजमी
  • इसके साथ ही अपराधिक मामलों के बारे में अखबार में बताना होगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News