कलेक्टर ने बच्चों संग नीचे बैठकर खाया खाना, सिनेमाघर ले जाकर फिल्म भी दिखाई

1/6/2019 2:36:49 PM

जबलपुर: जबलपुर कलेक्टर अभिषेक सिंह औचक निरीक्षण करने आदिवासी कन्या आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों के नीचे बैठकर भोजन किया। इस बीच उन्होंने अफसरों से कहा कि छात्रावास की सभी छात्राओं को फिल्म सिम्बा दिखाई जाए। कलेक्टर की इस सादगी की हर कोई तारीफ कर रहा है। साथ ही बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन करने वाला उनका फोटो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है। 



 

बता दें कि शनिवार को कलेक्टर अभिषेक सिंह ने आदिवासी कन्या छात्रावास में सुंदर बगीचे किचन गार्डन, साफ सफाई सहित तमाम व्यवस्थाएं देखकर उन्होंने छात्राओं, छात्रावास अधीक्षक, वॉर्डन सहित अन्य स्टाफ की काफी प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने छात्राओं के साथ चर्चा की और फिर उनके साथ ही जमीन पर बैठकर दोपहर का भोजन किया। इस दौरान छात्राओं ने उनसे फिल्म सिम्बा दिखाने की इच्छा जताई। इस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी छात्राओं को सिनेमाघर ले जाकर फिल्म सिम्बा दिखाई जाए। इसके अलावा कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के लिए छात्रावास को प्रशस्ति पत्र, 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार और छात्राओं को नई यूनिफॉर्म देने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर के इस सामान्य व्यवहार की सबने प्रशंसा की। 
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar