‘जैसे मानोगे तुम...वैसा ही प्रयत्न करेंगे हम’  वैक्सीनेशन के लिए कलेक्टर ने बांटे पीले चावल

6/20/2021 12:33:40 PM

विदिशा(अभिनव चतुर्वेदी): भारतीय सनातन संस्कृति में माना गया है कि पीले चावल किसी भी शुभ कार्य के लिए अच्छे माने गए हैं और जब पीले चावल दे दिए जाते हैं तो व्यक्ति आने से नहीं चूकता, बस विदिशा के कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को कामयाब कराने के लिए यही आइडिया निकाला और वह खुद विदिशा शहर के अनेकों इलाकों में पीले चावल लोगों को हाथ में देकर यह कहते नजर आए कि इनका मान रख लेना और टीकाकरण लगवाने अवश्य पहुंच जाना। इस दौरान कलेक्टर डॉ पंकज जैन के साथ प्रशासनिक अमला भी साथ में था साथ ही एक कैरी बैग में पीले चावल भी रखे गए थे जो सभी को जगह-जगह जाकर दिए जा रहे थे।  



कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर शासन से लेकर सरकार स्तर तक सभी चिंतातुर है और वैक्सीनेशन अधिक से अधिक हो जाए इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार के साथ ही विदिशा का जिला प्रशासन भी हर प्रयत्न करने को तैयार है और अब जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने वैक्सीनेशन ना लगवाने वालों के लिए एक अलग ही अनूठा तरीका निकाल लिया है डॉक्टर पंकज जैन खुद अपने प्रशासनिक अमले के साथ शहर की गलियों में पीले चावल लेकर गए और सभी को पीले चावल देकर वैक्सीनेशन के लिए आमंत्रित किया यहां उन्होंने पीले चावल देकर सभी को कहा कि इसका मान रख लेना कलेक्टर के साथ सीएमओ नगरपालिका सुधीर सिंह एक कैरी बैग लेकर भी साथ चल रहे थे जिसमें पीले चावल भरे हुए थे कलेक्टर डॉ पंकज जैन खासतौर से मुस्लिम बहुल इलाके में पहुंचे जहां समुदाय को वैक्सीनेशन लगवाने को लेकर कुछ भ्रम की स्थितियां थी लेकिन समाज के मौलवियों और बुजुर्गों ने पीले चावल लेते हुए वहां टीकाकरण में शामिल होने की बात भी कही।

विदिशा कलेक्टर डॉ पंकज जैन के मुताबिक जिले में 30000 से अधिक टीकाकरण लगाने का लक्ष्य इस महा टीकाकरण अभियान में रखा गया है और हम जगह-जगह,गली-गली जाकर लोगों को हर वह कोशिश और प्रयत्न कर रहे हैं जिसके कारण लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच कर वैक्सीन लगवा लें इसी के चलते आज यह प्रयोग भी किया गया है जिसका मान वह लोग रखेंगे।

meena

This news is Content Writer meena