खंडवा में कॉलेज स्टूडेंट के साथ रेप ! नागचून पार्क घुमाने लेकर गया सुनसान जगह पर की हैवानियत

Saturday, Jul 05, 2025-02:24 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में फिर एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक कॉलेज स्टूडेंट के साथ उसके परिचित ने दुष्कर्म किया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 28 जून की है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता बैतूल जिले की रहने वाली 19 वर्षीय युवती है और खंडवा के एक सरकारी कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा है। वह छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती है। आरोपी राजेश पिता मनोहरी मस्कोले उसी के गांव और मोहल्ले का रहने वाला है। दोनों परिवारों के बीच पहले से परिचय था।

PunjabKesari

आरोपी राजेश किसी काम से खंडवा आया था। उसने पीड़िता का नंबर सोशल मीडिया ग्रुप से निकाला और संपर्क किया। उसके बाद मिलने की बात कहकर वह उसे नागचून पार्क की तरफ ले गया। पार्क के आगे एक सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसने दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डर गई। घटना के बाद वह अपने गांव गई और वहां माता-पिता को पूरी बात बताई। इसके बाद पीड़िता खंडवा लौटी और थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News