रेलवे महिला समिती का सराहनीय काम, स्वतंत्रता दिवस पर मरीजों के लिए भेंट की एम्बुलेंस

8/17/2020 8:37:40 PM

रतलाम (समीर खान):  स्वतंत्रता दिवस के दिन पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंडल चिकित्सालय के लिए रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा वातानुकूलित एंबुलेंस प्रदान की गई।



अपनों का साथ मिले तो इंसान क्या कुछ नही कर सकता, जरूरत है तो इच्छशक्ति और संकल्प की। रतलाम रेल मंडल की महिला समिति के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रतलाम रेलवे हास्पिटल को एक वातानुकूलित एम्बुलेंस भेंट की ही। महिला समिति की अध्यक्षा मंजूषा गुप्ता ने बताया की रेलवे हास्पिटल में कई बार देखने में आता है, की गम्भीर बिमारियों से परेशान मरिज को रेफर करने पर परिजनों को एम्बुलेंस ना मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और रेलवे में भी एम्बुलेंस की कमी देखी गई। मौजूदा हालात में कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए हम मंडल की महिला समिति की सदस्यों ने विचार किया, की क्यों ना हम मिलकर एक सामाजिक कार्य कर मरीजों की सहयोगी बनकर सेवा करें। जिसके बाद हमने रेल्वे के वरिष्ठों से चर्चा कर एक सुसज्जित एम्बुलेंस रेलवे हॉस्पिटल को भेंट की है। इस दौरान पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन चर्चगेट की अध्यक्ष तनुजा कंस कंसल और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल की उपस्थिति में एंबुलेंस का उद्घाटन किया गया।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar