भोपाल-इंदौर में आज से कमिश्नर प्रणाली लागू, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की घोषणा

12/10/2021 12:34:53 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के दो जिलों में आज से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा कर इस प्रणाली के क्रियान्वन पर मुहर लगा दी है। आज से भोपाल-इंदौर में यह प्रणाली लागू कर दी गई है। इस हिसाब से आज का दिन पुलिस के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके अंतर्गत ADG स्तर के अधिकारी पुलिस आयुक्त होंगे। भोपाल के 38 थाने पुलिस कमिश्नर सिस्टम के अधीन रहेंगे।


वहीं इंदौर के 36 थाने पुलिस कमिश्नर सिस्टम के अधीन रहेंगे। इंदौर और भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर प्रणाली के ड्राफ्ट को गृह विभाग, विधि विभाग और वित्त विभाग ने अपनी स्वीकृति दे दी है और अब मूर्त रूप दे दिया गया है ।
 


 

 

meena

This news is Content Writer meena