भूपेश बघेल से मिले ब्रिटिश उच्चायोग के डिप्टी हाई कमिश्नर निकोलस लो, CM ने राजकीय गमशा और शॉल किया भेंट
Sunday, Aug 27, 2023-12:42 PM (IST)

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से आज यहां उनके निवास कार्यालय में कोलकाता में स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के डिप्टी हाई कमिश्नर निकोलस लो ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इस दौरान निकोलस को राजकीय गमछा, शॉल और राजकीय पशु ’वनभैंसा’ का बेलमेटल से निर्मित प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) के सलाहकार विनोद वर्मा और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित थे।