43 जोड़ों का सामूहिक निकाह, ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी के इज्तिमाई सम्मेलन की पूरी हुईं तैयारियां

3/12/2023 11:55:43 AM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी (khwaja garib nawaz committee) का 14वां सालाना इज्तेमाई निकाह सम्मेलन आज 12 मार्च को पुलिस लाइन स्थित रजा हॉल में होने जा रहा है। सम्मेलन को लेकर कमेटी द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। सम्मेलन में निर्धन 43 जोड़ों का निकाह पढ़ाया जाएगा।

43 जोड़ों का होगा निकाह

ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी सचिव अनीस खान ने बताया कि कमेटी का 14वां इज्तिमाई सम्मेलन आज 12 मार्च को होने जा रहा है। सम्मेलन में 43 जोड़ों का निकाह होगा। कमेटी द्वारा सम्मेलन में ऐसे लोगों का निकाह कराया जाता है जो निर्धन, असहाय एवं शादी करने में सक्षम न हो। कमेटी पदाधिकारियों द्वारा जोड़ों के आवश्यक दस्तावेजों का बारीकि से सत्यापन किया जाता है।

 

नवविवाहित जोड़ों को कमेटी द्वारा उपहार स्वरुप डबल बेड, टीवी, फ्रिज बाशिंग मशीन सहित 57 नग गृहस्थी का सामान भेंट किया जाता हैं। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सदर वकील अहमद, हाजी जब्बार हुसैन, अनीस खान, पीर मोहम्मद सहित कमेटी के पदाधिकारियों ने रजा हाल का निरीक्षण किया।
कमेटी सदर वकील अहमद एवं सचिव अनीस खान ने लोगों से गुजारिश की है कि सम्मेलन में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को अपनी दुआओं से नवाज कर उनको आर्शीवाद प्रदान करें।

 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari