ओंकारेश्वर बांध के पूरे 23 गेट खोले गए, इंदिरा सागर बांध के 12 गेट 6 मीटर तक बढ़ाए

8/29/2020 3:53:58 PM

खंडवा: नर्मदा नदी में बाढ़ के हालात होने से खंडवा-भोपाल मार्ग बंद कर दिया गया है और नर्मदा पट्टी वाले जिलों में रेड अलर्ट किया गया है। इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने के बाद नर्मदा में बाढ़ के हालात है। खंडवा-भोपाल मार्ग बंद कर दिया गया है। खंडवा, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है। एनएचडीसी के अलावा खंडवा जिला प्रशासन नर्मदा पट्टी में गांवों में नजर रख रहा है।



बांध प्रशासन के मुताबिक दोनों बांधों से लगभग 40 हजार क्यूसेक प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है जिससे नर्मदा का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पंहुच गया है। ओंकारेश्वर में सभी घाट जलमग्न हो गए हैं। घाटों तक लोगों की आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी गई है। प्रशासन ने नदी किनारे गांवों में धारा 144 लगा दी है। खंडवा जिला प्रशासन ने खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में सूचना जारी कर अलर्ट कर दिया है। इंदिरा सागर बांध से पानी छोड़ने का लेवल बढ़ाया जा सकता है। बांध का लेवल 261 मीटर है नीचे की पट्टी के जिलों को सूचना जारी कर दी है बरगी बांध का पानी छोड़ने के कारण यहां पानी बढ़ गया था गेट 6 मीटर खोलने पड़े हैं। यह पानी और अधिक छोड़ा जा सकता है।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar