कंप्यूटर बाबा की बढ़ी मुश्किलें, धूनी रमाने के मामले में जांच शुरु

5/9/2019 11:11:16 AM

भोपाल: लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में उतरे कंप्यूटर बाबा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। उनके हठ योग और धूनी रमाने पर बीजेपी ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।




जानकारी के अनुसार, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम खाड़े ने बीजेपी की शिकायत पर कंप्यूटर बाबा के खिलाफ हठ योग और धूनि मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग कंप्यूटर बाबा के खिलाफ इन पहलूओं पर जांच कर सकता है।

  • किससे और कब मांगी अनुमति, कब जारी की गई अनुमति
  • कार्यक्रम के लिए दिग्विजय सिंह ने कंप्यूटर बाबा और अन्य साधु संतों को क्या भेजा था बुलावा
  • कंप्यूटर बाबा किस पार्टी के लिए कर रहे हैं प्रचार-प्रसार और कितना आ रहा है कार्यक्रम में खर्च


बता दें कि, भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में कंप्यूटर बाबा ने हजारों साधुओं के साथ मिलकर हठ योग कर रहे थे। इस हठ योग में साधु संतों द्वारा रोजाना पूजा पाठ और कांग्रेस की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को कंप्यूटर बाबा ने धूनी रमाई उसके बाद बुधवार को एक रोड शो भी निकला था।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR