Janjgir-Champa: 35 लाख गबन मामले में कम्प्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, क्लर्क निलंबित

2/14/2023 10:27:49 AM

जांजगीर चाम्पा (सतेंद्र शर्मा): पुलिस ने आरटीई की राशि (amount of rte) के 35 लाख रुपए का गबन करने वाले निजी स्कूल संचालक के साथ ही डीईओ ऑफिस के क्लर्क और कम्प्यूटर ऑपरेटर (computer opertor) को गिरफ्तार किया है। बलौदा विकासखंड के मयूर कान्वेंट स्कूल (mayur convent school) के संचालक द्वारा कलर्क और कम्प्यूटर ऑपरेटर से साठगांठ कर कूट रचना करते हुए सरकारी पैसे का गबन किया था। स्कूल संचालक को नियमतः आरटीई में 7 लाख 20 हजार का भुगतान होना था, लेकिन उसके खाते में 72 लाख रूपए का भुगतान कर दिया गया। 

क्लर्क निलंबित और कम्प्यूटर ऑपरेटर बर्खास्त 

विभाग को पता चलने पर स्कूल संचालक द्वारा 30 लाख रुपए की वापसी की गई। लेकिन बाकी के 35 लाख नहीं लौटाए गए। मामले में डीईओ ने शिक्षा विभाग (education department) के क्लर्क को निलंबित करने के साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त कर दिया है। मामले की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस (kotwali police) ने स्कूल संचालक राजेंद्र मौर्य के साथ ही डीईओ ऑफिस के क्लर्क शिवानंद राठौड़ और कम्प्यूटर ऑपरेटर विकास साव को गिरफ्तार किया है।

 

 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari