30 हजार की रिश्वत लेते कंप्यूटर ऑपरेटर रंगे हाथों गिरफ्तार, आंगनवाड़ी वर्कर से मांगे थे सवा लाख रुपए

1/24/2022 6:56:58 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के बडामलहरा में स्थानीय महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थ्य कंप्यूटर ऑपरेटर को लोकायुक्त पुलिस ने 30 हजार रुपये की रिश्वत सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मूल ग्राम में पदस्थापना कराने के एवज में आंगनवाडी कार्यकर्ता से सवा लाख लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। निरीक्षक बीएम द्विवेदी एवं मंजू सिंह लोकायुक्त पुलिस सागर की 8 सदस्यीय टीम ने महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय बडामलहरा में छापामारी कर विभाग में पदस्थ्य कंप्यूटर ऑपरेटर गोलू सेन को 30 हजार रुपये की रिश्वत समेत रंगे हाथों पकड़ लिया।

PunjabKesari

फरियादी मुकेश अहिरवार निवासी रजपुरा थाना बडामलहरा ने बताया कि  उसकी पत्नि सम्पत देवी अहिरवार आंगनवाडी केंद्र खैरी में कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत है। खैरी से ग्राम रजपुरा में तबादला करानें के ऐवज में महिला एवं बाल विकास अधिकारी एकता गुप्ता द्वारा 1 लाख 25 हजार रुपये की मांग की जा रही है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे मुकेश अहिरवार 30 हजार रुपये लेकर कार्यालय पहुंचा तभी लोकायुक्त पुलिस ने छापामारी कर कंप्यूटर ऑपरेटर गोलू सेन को रिश्वत की रकम सहित पकड़ लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News