वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर लोगों में असमंजस की स्थित, वैक्सीनेशन सेंटर आकर समय पूछ रहे लोग

6/2/2021 7:02:47 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): पूरे देश भर में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान को 4 महीने पूरे हो चुके हैं और पिछले 1 महीने से टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। युवाओं से लेकर बुजुर्ग सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं लेकिन 50 फ़ीसदी लोग ऐसे हैं जो दूसरे डोज को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मतलब लोग वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद यह असमंजस में पढ़ रहे हैं कि आखिर दूसरा डोज कब और किस समय लगवानी है। खासकर यह असमंजस की स्थिति कोविशील्ड को लेकर बनी हुई है। क्योंकि इस वैक्सीन को लेकर डब्ल्यूएचओ लगातार गाइडलाइन बदल रहा है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Gwalior News, Vaccination, Corona Vaccine, Corona Virus

वैसे तो अभी भी शहर से लेकर गांव तक वैक्सीन को लेकर लोगों में कई भ्रांतियां हैं यही वजह है कि लोग वैक्सीन लगवाने से अभी भी डर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी ज्यादा से ज्यादा लोग अब वैक्सीन ने लगवा रहे हैं। उन्हें वैक्सीन डोज के समय को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है। पिछले 3 महीनों में वैक्सीन के दूसरे रोज लगवाने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किए गए हैं इस वजह से लोगों के अंदर भ्रम है कि दूसरा डोज कब और कितने समय बाद लगवाएं यही वजह है कि लोग टीकाकरण सेंटर पर पूछने के लिए आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News