बुजुर्गों के साथ अमानवीय हरकत मामले में कांग्रेसियों का अनोखा प्रदर्शन, बने ‘श्रवण कुमार’

2/2/2021 4:35:29 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): नगर निगम द्वारा बुजुर्गों के साथ की गई अमानवीय हरकत को लेकर कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है। अब इस मामले में निगम आयुक्त को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेसियों ने हटाने की मांग की है।

अपनी मांग रखते हुए कांग्रेसियों ने रैली निकाली। इस दौरान कुछ कांग्रेसी श्रवण कुमार बने। उन्होंने बुजुर्गों के पोस्टर को टोकरी में रखकर कंधा देकर घटना का विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया, विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, शहर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

12 बुजुर्ग अभी भी गायब

कांतिलाल भूरिया और जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर में बुजुर्गों के साथ अमानवीय घटना हुई है अभी भी 12 बुजुर्ग गायब हैं। उन्हें निगम की गाड़ी में कहां छोड़ा गया है। इसका पता नहीं चल पाया है।

वहीं, निगम प्रशासक और संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि बुजुर्गों के मामले में निगम बेहद संजीदा है,   जिन बुजुर्गों के लापता होने की बात कही जा रही है उन्हें भी ढूंढा जा रहा है साथ ही बुजुर्गों का मेडिकल चेकअप समेत अन्य सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है।

 

 

shashi bhushan

This news is shashi bhushan