आदिवासियों पर अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, कमलनाथ करेंगे शिरकत

9/6/2021 10:54:37 AM

बड़वानी(संदीप कुशवाह): पूर्व सीएम कमलनाथ आज बड़वानी दौरे पर रहेंगे। वे जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी में आयोजित आदिवासी अधिकार रैली में शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के दौरे के पूर्व ही कांग्रेस में पोस्टरों की गुटबाजी दिखी। इस दौरान राजनीति के कई दिग्गज कमलनाथ के सामने शक्ति प्रदर्शन दिखाएंगे।



आदिवासी अधिकार व जनआक्रोश रैली में आज सुबह करीब 11.44 बजे आएंगे। हेलीपेड पर करीब 20 मिनट लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद कृषि उपज मंडी स्थित सभा स्थल पहुंचेगे। यहां सभा को संबोधित कर करीब 1.30 बजे इंदौर रवाना होंगे। लगातार आदिवासी समाज के साथ हो रही ज्यादती अत्याचार के खिलाफ जनाक्रोश को लेकर कांग्रेस आदिवासी अधिकार व जनाक्रोश रैली का आयोजन कर रही है। पूरे कार्यक्रम की कमान पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन व महेश्वर विधायक विजयालक्ष्मी साधो ने संभाली हुई है। कार्यक्रम में इंदौर संभाग के धार, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा आदि क्षेत्रों से करीब 1 लाख लोगों के पहुंचने का कांग्रेस आंकड़ा बता रही है। कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ के अलावा प्रदेश सचिव पिसी शर्मा,एआइसी से कुलदीप इंगोरा,कांतिलाल भूरिया,विक्रांत भूरिया,संजय शुक्ला सहित करीब 30 विधायकों के शामिल होने का अनुमान है। कार्य्रकम को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है।

meena

This news is Content Writer meena