मतदाता सूची सर्वे में कांग्रेस ने लगाए गड़बड़ी के आरोप, कहा- भाजपा के इशारे पर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में काटे जा रहे नाम

Thursday, Nov 13, 2025-07:47 PM (IST)

भोपाल  (इजहार खान) : केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर शहर में चल रहे मतदाता सर्वे कार्य में कांग्रेस ने गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकारी भाजपा नेताओं के घर में बैठकर काम कर रहे हैं। इलाके में मतदाताओं को दो आवेदन फार्म वितरण किए जाने चाहिए जबकि बूथ लेवल अधिकारी सिर्फ एक आवेदन फार्म देकर लोगों को इसकी फोटो कॉपी करने के निर्देश दे रहे हैं।

PunjabKesari

धांधली की सूचना मिलने पर पहुंचे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने मौके पर ही बूथ लेवल अधिकारियों से सवाल जवाब किया। नरेला विधानसभा के बूथ क्रमांक 210 के बीएलओ देवेंद्र जाटव जनता को दो की जगह एक फॉर्म देकर उनको फ़ोटोकॉपी कराने का बोल रहे थे और बूथ क्रमांक 201 के बीएलओ हेमंत कुमार यादव ड्यूटी से नदारद मिले। मौके पर जब संतोषजनक जानकारी नहीं दी गई तो उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता को मौके से फोन कर घटना बताई गई। जिसपर उन्होंने ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

PunjabKesari

कई क्षेत्र में सुपरवाइजर से बात करने पर भुवन गुप्ता को बताया गया कि मतदान केंद्र के जिम्मेदार बूथ लेवल अधिकारी नियमों के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं। निर्देश देने के बाद भी कई बूथ लेवल अधिकारी अपने हिसाब से आवेदन फार्म वितरित कर रहे हैं।

PunjabKesari

शुक्ला ने आरोप लगाया है कि भाजपा के इशारे पर नरेला विधानसभा क्षेत्र में जानबूझकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मतदाताओं को सर्वे कार्य से पृथक किया जा रहा है ताकि उनके नाम सूची से हटाए जा सकें। शुक्ला ने इस मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से दोषी बूथ लेवल अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena